गया, 08 अगस्त (हि.स.)। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को झंडा दिखाकर इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7713 का गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इंडिगो विमान सेवा के वाइस प्रेसिडेंट विजय माटा इस मौके पर उपस्थित थे।
एयरपोर्ट परिसर में इंडिगो विमान सेवा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर किया गया। इंडिगो विमान सेवा की समय सारणी के अनुसार कोलकाता से पूर्वाह्न 07:25 बजे हवाई जहाज गया के लिए उड़ान भरेगी और 8:45 बजे पूर्वाह्न गया हवाई अड्डा पर पहुंचेगी। फिर 09:05 बजे वापस कोलकाता के लिए गया हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी। पूर्वाह्न 10.30 गया हवाई अड्डा पहुंचेगी। पूर्वाह्न 11:05 बजे कोलकाता से उड़ान भरेगी और अपराह्न 12.25 बजे गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। अपराह्न 3:20 बजे गया से उड़ान भरकर अपराह्न 04.50 कोलकाता पहुंचेगी। अपराह्न 12:45 बजे गया से उड़ान भरेगी और अपराह्न 01.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी एवं अपराह्न 02:05 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर अपराह्न 03:00 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लैंड करेगी। उल्लेखनीय है कि इंडिगो विमान सेवा के शुरू हो जाने से गया, औरंगाबाद, नवादा, हजारीबाग, चतरा और पलामू जिले के लोगों के लिए कोलकाता एवं वाराणसी की दूरी घट जाएगी।