कोहली को लगी फटकार आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए

0

चेन्नई,15 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। कोहली हैदराबाद के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे थ। मैच रेफरी वी. नारायण कुट्टी ने कोहली को कड़ी फटकार लगाई है।

आईपीएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के लेवल एक की धारा 2.2 का दोषी पाया गया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होता है।”

गौरतलब है कि विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में महज 33 रन बना सके थे। कोहली को जेसन होल्डर ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने अपनी इस पारी में 29 गेंदों सामना किया और चार चौके लगाए। आउट होने के बाद कोहली मैदान से बाहर जाते समय काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने डग आउट में रखी कुर्सी पर तेजी से बल्ला मारा।

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल के 59 और कोहली के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में हैदराबाद की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर (54) और मनीष पांडेय (38) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और मैच छह रनों से हार गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *