अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी मदद मिली है आरसीबी का नेतृत्व करने से कोहली को : अजीत अगरकर

0

मुंबई, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जैसी हाई-प्रोफाइल फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करने से विराट कोहली को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में भी काफी मदद मिली है।

कोहली 2013 से आरसीबी का नेतृत्व कर रहे हैं,हालांकि उनकी टीम ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आईपीएल में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में आया जब उनकी टीम फाइनल में पहुंची और उन्होंने उस सत्र में 900 से अधिक रन भी बनाए।

खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में अगरकर ने कहा, “हमने देखा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने कितनी तेज प्रगति की है। इसलिए, जब आप वहां अच्छा करते हैं, तो आप पहले से ही आश्वस्त होते हैं, लेकिन आईपीएल जैसी एक बड़ी लीग में एक फ्रेंचाइजी का कप्तान होने और उसके अनुरूप प्रदर्शन के लिए आप हर दिन दबाव में रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा,”जब आप रन बनाते रहते हैं, तो आप जानते हैं कि आप अपने खेल में कितने सहज हैं। मुझे लगता है कि कप्तान होने और निश्चित रूप से रन बनाने से उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी मदद मिली है। आईपीएल ने उनके करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है।”

आरसीबी फिलहाल 3 मैचों में 6 अंकों के साथ आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में 176 रन बनाए हैं।

आरसीबी की टीम वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *