कोबी ब्रायंट के आखिरी मुकाबले का तौलिया 33 हजार डॉलर में हुआ नीलाम

0

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। बास्केटबॉल के लीजेंड खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का तौलिया जो उन्होंने 2016 में अपने अंतिम विदाई भाषण में कंधों पर लपेटा था, वह ब्रायंट के अंतिम गेम के टिकटों के साथ रविवार को नीलामी में 30,000 डॉलर से अधिक में बिक गया।
दो महीने पहले ब्रायंट अपनी 13 साल की बेटी जियाना और 9 अन्य लोगों के साथ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए थे। वह हेलीकॉप्टर कैलिफोर्निया के कैलाबास में दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। लेकर्स के स्टार खिलाड़ी ब्रायंट ने स्टेपल्स सेंटर में अपने आखिरी भाषण को अपने ट्रेडमार्क मूव ‘माम्बा आउट’ के साथ समाप्त किया था। जिसके बाद एक प्रशंसक ने ब्रायंट का तौलिया ले लिया था और उसके बाद लगातार उसकी नीलामी होती रही है।
13 अप्रैल, 2016 के उस मुकाबले की 2 टिकटों के साथ रविवार को तौलिया के लिए विजेता बोली 33,077.16 डॉलर थी। उस रात लेकर्स ने उताह जैज की टीम को 101-96 से हराया था। उस मैच में ब्रायंट ने कुल 60 अंक बनाए थे। इस यादगार नीलामी के अध्यक्ष जेफ वुल्फ ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि इस खरीददार को दुनिया भर में लेकर्स के यादगार संग्रह को जमा करने के लिए जाना जाता है।
वुल्फ ने कहा, ‘वह एक बहुत बड़ा लेकर्स फैन है। उसकी योजना साउदर्न कैलिफोर्निया में एक संग्रहालय बनाने की है। ब्रायंट ने लेकर्स के लिए कुल 20 सीजन खेले, जिनमें से पांच बार वह एनबीए चैंपियनशिप जीते थे। वे 2007-08 के एनबीए के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी चुने गए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *