शाहरुख की क्रिकेट टीम के अधिकारी से ईडी ने की पूछताछ

0

करीब 28000 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाला मामले में ईडी ने धन शोधन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।



कोलकाता, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसोर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूछताछ की है। उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया है। रोजवैली चिटफंड मामले में पूछताछ करने हेतु उन्हें शुक्रवार को ही नोटिस दिया गया था। शनिवार तक साल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया था। इसके बाद मैसोर शुक्रवार दोपहर बाद जांच एजेंसी के दफ्तर जा पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। करीब 28000 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाला मामले में ईडी ने धन शोधन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स का मुख्य स्पॉन्सर रोज वैली समूह था। 2014 में चिटफंड कंपनी ने विवादों में घिरने के बाद अपना स्पॉन्सरशिप वापस लिया था क्योंकि तब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने रोजवैली चिटफंड की जांच शुरू कर दी थी। रोजवैली समूह के मालिक गौतम कुंडू को ईडी ने मार्च 2015 में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से उनकी 2300 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की जा चुकी है। जांच में पता चला है कुंडू ने 27 छोटी-बड़ी कंपनियां खड़ी की थी जिसके जरिए रोजवैली के नाम पर बाजार से अरबों रुपये की उगाही की गई है। बाजार नियामक संस्था सेबी की शिकायत पर इस मामले में ईडी धन शोधन की जांच कर रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स किस आधार पर रोजवैली समूह को स्पॉन्सर बनाकर रखा था और उससे किस तरह का वित्तीय लाभ लिया गया है, इसी बारे में पूछताछ की गई है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में शाहरुख खान की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। शाहरुख खान और वेंकी मिलकर टीम के कार्यों को देखते हैं। रोजवैली इसके पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंध निदेशकों को ईडी ने समन किया था और रोजवैली चिटफंड मामले से लिए किये गए विज्ञापनों के बारे में जानकारी ली गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *