चंडीगढ़ : केजेएफ आतंकी साजनप्रीत गिरफ्तार

0

-पाकिस्तान से आए हथियारों को ठिकाने लगाने व ड्रोन जलाने का आरोप



चंडीगढ़, 02 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस के स्पेशनल आप्रेशन सैल ने मंगलवार रात अमृतसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी साजनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों ड्रोन की मदद से पंजाब में गिराए गए हथियारों के मामले में यह आतंकी वांछित था।
हथियार मामले में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान पता चला था कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियारों को ठिकाने लगाने और संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी साजनप्रीत सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस पिछले कई दिनों से साजनप्रीत सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही थी जिसे मंगलवार की रात अमृतसर में खालसा कालेज के निकट से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार साजनप्रीत सिंह पर हथियारों को ठिकाने लगाने के अलावा पाकिस्तान से आए ड्रोन को जलाने का भी आरोप है। साजनप्रीत सिंह पंजाब के कई कालेजों के विद्यार्थियों को गरमपंथी लहर के साथ जोडऩे का काम भी कर रहा था। बताया गया है कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि उसने पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को कहां नष्ट किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *