नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरियाई यात्री वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने अपने एसयूवी सेल्टोस की कीमत 35,000 रुपये तक बढ़ाई है। प्राइस हाइक 25,000-35,000 रुपये के रेंज में है।
किया मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि भारत में अपने पहले वाहन सेल्टोस को 9.69 लाख रुपये से शुरू किया था। यह अब 9.89-16.29 लाख रुपये की मूल्य सीमा पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि देश में यात्री वाहन बनाने वाली अन्य कंपनी मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और रेनॉल्ट ने दिसम्बर 2019 में कहा था कि वे जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेंगे। किया मोटर्स ने प्राइस को हाइक कर बाजी मार ली है।