महाराष्ट्र : किशोरी पेडणेकर निर्विरोध चुनी गयीं बीएमसी की महापौर

0

शिवसेना के 50 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है कि उसका कोई महापौर पद का उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।



मुंबई, 22 नवम्बर (हि.स.)। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) के महापौर पद पर शिवसेना पार्षद किशोरी पेडणेकर और उपमहापौर पद पर सुहास वाडकर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शिवसेना के 50 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है कि उसका कोई महापौर पद का उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
बीएमसी के 227 सदस्यीय सदन में शिवसेना के 94, भाजपा के 83, कांग्रेस के 29, राकांपा के आठ, सपा के छह, मनसे के एक, एआईएमआईएम के दो और चार निर्दलीय पार्षद हैं। भाजपा ने महापौर और उपमहापौर पद पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इन दोनों पदों के लिए सिर्फ एक-एक उम्मीदवार होने के कारण चुनाव की नौबत ही नहीं आयी और दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किशोरी पेडणेकर और बाडकर को शुभकामनाएं दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *