चेन्नई, 04 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट के बाद कई भारतीय क्रिकेटरों ने इस मुद्दे पर ट्विटर पर अपनी राय दी है।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम की बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा की गई।
कोहली ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “कोई भी मुद्दा जो देश में मौजूद है, हम उसके बारे में बात करते हैं और हर किसी ने इस मुद्दे के बारे में क्या कहना है, यह व्यक्त किया है। इसके बारे में, हमने टीम की बैठक में इसे (किसानों के विरोध) के बारे में संक्षेप में बताया।”
कोहली ने बुधवार को ट्विटर पर यह कहते हुए देश में चल रहे किसानों के विरोध पर अपनी राय व्यक्त की थी कि वह “निश्चित रूप से सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान पाएंगे”। कोहली ने सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि किसान हमारे देश का अभिन्न अंग हैं।
कोहली ने ट्वीट किया, “इस घड़ी में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच शांति लाने और एक साथ आगे बढ़ने के लिए एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिलेगा।” बता दें कि जानी मानी अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना ने किसान मुद्दे पर ट्वीट किया, “इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?”