भाजपा नेता किरीट सोमैया को जान से मारने की धमकी
मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया को सामाजिक कार्यमंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगने पर जान से मारने की धमकी मिली है। सोमैया ने इस मामले की लिखित शिकायत सहपुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटील को दी है।
किरीट सोमैया ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार को उनके फोन पर महेश गीते, जयकांत राख, अक्षय तिड़के, राम डोईफोड़े, रमेश नागरगोजे ने धमकी दी थी। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में सिर्फ एनसी के स्वरुप में दर्ज की गई है। स्थानीय पुलिस स्टेशन की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए सह पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
किरीट सोमैया ने कहा कि सामाजिक कार्यमंत्री धनंजय मुंडे पर रेणु शर्मा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है इसलिए नैतिकता के आधार पर धनंजय मुंडे को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसी वजह से वे धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और पुलिस धमकी देने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सोमैया ने कहा कि वह धमकी से डरने वाले नहीं है और अपनी मांग पर कायम रहेंगे ।