खेल मंत्री रिजिजू ने कोलोन विश्व कप मुक्केबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को दी बधाई

0

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जर्मनी में आयोजित किए गए कोलोन विश्व कप मुक्केबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय मुक्केबाजों को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए।
रिजिजू ने रविवार को ट्वीट किया,”हमारे भारतीय पुरुष और महिलाओं ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण, दो रजत, चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। भारत ने मुक्केबाजी में शानदार सफलता हासिल की है। हमारे स्टार मुक्केबाजों को बधाई।”
पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग), महिला मुक्केबाज मनीषा मौन (57 किलोग्राम भारवर्ग), सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते। साक्षी चौधरी (57 किलोग्राम भारवर्ग), सतीश कुमार (91 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा) ने रजत पदक जीते। सोनिया लाठेर (57 किलोग्राम भारवर्ग), पूरा रानी (75 किलोग्राम भारवर्ग), गौरव सोलंकी (57 किलोग्राम भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्ग) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *