अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय आयोजनों पर अलग रुख नहीं अपना सकते : रिजिजू

0

“मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं। पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय मैच को सरकार से मंजूरी लेनी होगी, लेकिन अगर यह अंतरराष्ट्रीय निकायों द्वारा आयोजित एक बहुपक्षीय कार्यक्रम है, तो हम अपना अलग रुख नहीं अपना सकते। हमें बहुत स्पष्ट होना चाहिए।”



नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि जब अंतरराष्ट्रीय निकायों द्वारा आयोजित बहुपक्षीय आयोजनों की बात आती है तो एक अलग रुख नहीं अपनाया जा सकता है। उनकी यह टिप्पणी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) द्वारा आगामी डेविस कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने के फैसले के बाद आई है।

रिजिजू ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, “मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं। पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय मैच को सरकार से मंजूरी लेनी होगी, लेकिन अगर यह अंतरराष्ट्रीय निकायों द्वारा आयोजित एक बहुपक्षीय कार्यक्रम है, तो हम अपना अलग रुख नहीं अपना सकते। हमें बहुत स्पष्ट होना चाहिए।”

हालांकि, रिजिजू ने यह भी टिप्पणी की कि दोनों देशों के बीच किसी भी द्विपक्षीय आयोजन के लिए राजनीतिक स्वीकृति की आवश्यकता होगी।

रिजिजू ने कहा, “पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय मैच के लिए राजनीतिक स्वीकृति होनी चाहिए, अन्यथा मैं हर मैच पर टिप्पणी नहीं कर सकता। सुरक्षा का मुद्दा पूरी तरह से अलग है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से हालात को देखते हुए भारतीय टेनिस महासंघ ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) से तटस्थ स्थान की मांग की थी, जिसे आईटीएफ ने नकार दिया था।  डेविस कप 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना है। भारत की कोई डेविस कप टीम 1964 के बाद पाकिस्तान नहीं गई है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया। इसके बाद वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक दी गई थी, जिसके बाद भारतीय चालक दल ट्रेन को भारतीय सीमा में अटारी तक लेकर आया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *