खेल मंत्री रिजिजू ने डॉ. केएसएसआर में 162 बेड वाले हॉस्टल का किया उद्घाटन

0

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज के परिसर में गुरुवार को एक आवासीय छात्रावास का उद्घाटन किया। 162 बेड वाले वातानुकूलित छात्रावास में वातानुकूलित डायनिंग एरिया तथा खेल विशिष्ट आहार के साथ लिए लड़के व लड़कियों के लिए अलग मनोरंजन क्षेत्र भी सुविधा है। इस पूरी व्यवस्था पर 12.26 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
इस मौके पर किरण रिजिजू ने कहा, “हमारे एथलीट ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में उनके बेहतर जीवन स्तर के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।” खेल मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी हॉस्टल एक विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा किए जायेंगे, जिसमें सुविधा प्रबंधन के साथ भोजन, आतिथ्य और स्वच्छता के मामले में कम से कम 3 स्टार मानक के होंगे। उन्होंने कहा कि आगे जाकर एक अलग गर्ल्स हॉस्टल और अलग बॉयज हॉस्टल भी होगा।
रिजिजू ने कहा कि शूटिंग एक प्राथमिकता का खेल है, हमें निशानेबाजों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे। इसी सोच के साथ इस हॉस्टल का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस छात्रावास सुविधा से शूटिंग रेंज के बाहर आवास पर रहने वाले खिलाड़ियों को फायदा होगा। अब शूटर कुछ दूर चल कर राइफल, पिस्टल और शॉटगन रेंज तक पहुंच बना सकेंगे। रिजिजू ने कहा, “शूटिंग इस समय के प्रमुख खेलों में से एक है, हमें शूटिंग से बहुत उम्मीदें हैं और भारत में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का बहुत बड़ा भंडार है। हमारे पास शूटिंग से टोक्यो ओलंपिक में अधिकतम योग्यता है।”
वहीं, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनीश भानवाला ने कहा कि “हमारे पास हमेशा अच्छी शूटिंग रेंज रही है लेकिन हमें हॉस्टल की कमी थी जिसके परिणामस्वरूप हमें परिसर के बाहर रहना पड़ा। अब हम सुबह और दोपहर के सत्र में हॉस्टल में प्रशिक्षण ले सकते हैं।” उन्होंने कहा कि इस सुविधा से न केवल वरिष्ठ निशानेबाजों के मुख्य समूह को लाभ मिलेगा बल्कि उन निशानेबाजों को भी लाभ होगा जो मिलेगा जो टॉप्स विकास समूह, खेलो इंडिया योजना और एनसीओई निशानेबाजों का हिस्सा हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *