नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों को राष्ट्रीय नायक बताते हुए लोगों से उनका मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया है। रिजिजू ने कहा कि खेल प्रेमी ओलंपिक में हिस्सा लेने एथलीटों का ठीक वैसे ही मनोबल बढ़ाएं, जैसे वे क्रिकेटरों का बढ़ाते हैं।
रिजिजू सीआईआई-स्पोर्ट्सकॉम ट्रेड कॉन्फेडरेशन द्वारा युवा मामलों और खेल गतिविधियों के मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित एक डिजिटल इंटरप्ले में बात कर रहे थे ताकि टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक के लिए भारत की तैयारी के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
केंद्रीय खेल मंत्री ने पूरे देश में चीयर अप कैंपेन की घोषणा करते हुए कहा कि 6,000 से अधिक सेल्फी पॉइंट बनाए जा सकते हैं जहां लोग अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा, “मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उन्होंने तुरंत देश भर के 6,000 रेलवे स्टेशनों पर डिस्प्ले हाउस तैनात कर दिए हैं जहां ओलंपिक सेल्फी फैक्टर लगाए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी अन्य लोगों को अभियान में शामिल होने और टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके तस्वीर के साथ एक सेल्फी भी खींची है।”
उन्होंने कहा, “मैं चाहता था कि ओलंपिक आंदोलन और ओलंपिक का महत्व सभी को समझ में आए। भारत के कोने-कोने में फैली खेल गतिविधियां एक राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण निविदा ऊर्जा है।” बता दें कि टोक्यो ओलंपिक पिछले साल आयोजित होने वाले थे,लेकिन इसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इन खेलों का आयोजन इस साल 23 जुलाई से 08 अगस्त तक किया जाएगा।