उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की हालत बेहद नाजुक, ब्रेन डेड होने की अटकलें

0

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन को लेकर अमेरिकी मीडिया से चौकाने वाली खबर सामने आयी है। अमेरिकी अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हालत कार्डियोवस्कुलर सर्जरी के बाद नाजुक बनी हुई है। कई जगह यह भी कहा जा रहा कि किम जोंग उन की सर्जरी के बाद उनका ब्रेन डेड हो गया है।बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कुलर की वजह से इलाज चल रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की सर्जरी की गई थी, मगर सर्जरी के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई है। किम हाल ही में 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। वह चार दिन पहले एक सरकारी बैठक के दौरान भी नहीं दिखाई दिए थे।राष्ट्रपति कार्यालय ‘ब्लू हाउस’ ने कहा कि वह किम की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की पुष्टि नहीं कर सकता है।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि किम एक सर्जरी के बाद ‘‘गंभीर खतरे’’ में हैं। अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें तेज हो गई हैं। किम जोंग की सर्जरी सफल नहीं हो सकी और इससे उनकी हालत और बिगड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन का प्योंगयांग के बाहर हयांगसान के एक विला में इलाज चल रहा है। किम जोंग उन को लेकर अटकलें और तेज उस वक्त हो गई जब वह देश के स्थापना दिवस और अपने स्वर्गीय दादा के 108वें जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे।
एक रिपोर्ट में यह भी गया कहा है कि तानाशाह किम जोंग की तबीयत पिछले कुछ महीनों में ज्यादा खराब हुई है। किम जोंग की बीमारी का कारण  बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग, मोटापे की बीमारी और ज्यादा काम है । नॉर्थ कोरिया के मीडिया हॉउस में अब तक किम जोंग की तबीयत को लेकर अब तक कुछ भी प्रकाशित नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वहां मीडिया पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। इसी वजह से यहां से सूचना का इतनी जल्दी आना संभव नहीं  है।उत्तर कोरिया में प्रेस के पास किसी तरह की स्वतंत्रता नहीं है। इसलिए वहां वही छपता/ दिखाया जाता है जो सरकार चाहती है। किम आखिरी बार 11 अप्रैल को मीडिया के सामने आए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *