किम जान उन का संदेश, वर्करों के प्रति आभार जताया

0

लॉस एंजेल्स 28 अप्रैल (हिस): उत्तरी कोरियाई शासक किम जान उन के एक संदेश को लेकर अमेरिकी मीडिया ‘बैक फ़ुट’ पर आ गया है। किम जोंग उन के स्वास्थ्य को ले कर पिछले एक सप्ताह से अमेरिकी मीडिया में तरह-तरह की अफ़वाहें उछल रही थी। किम ने सोमवार को देश के एक प्रमुख पर्यटन स्थल ‘ वोंसंकलमा टूरिस्ट रिसार्ट’ पर काम कर रहे अपने वर्कर के प्रति आभार जताया है। यह पर्यटन स्थल उसी स्थान पर है, जहाँ उत्तरी कोरियाई शासक की सिगनेचर ट्रेन मिली थी। इस ट्रेन को स्टेटेलाइट के ज़रिए ढूँढा गया था।

उत्तरी कोरियाई ‘न्यूज़ लेटर’ के हवाले से फाक्स न्यूज़ में कहा गया है कि किम जोंग उन ने यह संदेश अपने वर्कर के नाम जारी किया है। इस न्यूज़ लेटर में किम जोंग उन की दिन चर्या अथवा उन के स्वास्थ्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 36 वर्षीय किम की पिछले १५ अप्रैल से कोई ख़बर नहीं आ रही थी। दक्षिण कोरियाई मंत्री किम एओन चोल ने रविवार को विश्वास व्यक्त किया कि उत्तरी कोरिया में कोई अनहोनी घटना हो ही नहीं सकती है।

इसी तरह की ख़बर दक्षिण कोरिया की योनप संवाद समिति की ओर से भी जारी की गई है। लेकिन कोई वीडियो जारी नहीं किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *