कॉमेडी प्रोग्राम ‘कपिल शर्मा शो’ में बच्चा यादव का रोल निभा रहे कीकू शारदा की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। कीकू पर फिर से धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस बार कीकू शारदा पर बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 50.70 लाख रुपए का धोखाधड़ी की है। नितिन ने कीकू के अलावा पांच अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए हैं। किकू ‘द मुंबई फेस्ट’ नामक ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। कुलकर्णी को पिछले साल 3 दिन के इवेंट के लिए स्टेज डिजाइन करने का काम दिया गया था। कुलकर्णी की माने तो कंपनी ने उन्हें चेक भी दिए थे जो बाउंस हो गए और इसलिए उन्होंने उस चैरिटेबल आर्गेनाईजेशन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। हालांकि, कीकू ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि पिछले साल एक फेस्टिवल आर्गनाइज़ किया गया था जिसमें मेरे पिता एक ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं। मैंने बाकी सेलिब्रिटीज की तरह इवेंट अटेंड किया था। मैं मुंबई फेस्ट का मेंबर नहीं हूं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कीकू विवादों में फंस चुके हैं। उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह की मिमिक्री की थी जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में कीकू ने डेरा समर्थकों से माफी मांगी, तब कहीं जाकर ये मामला सुलझा था। कीकू का असली नाम राघवेंद्र शारदा है, लेकिन वे अपने निक नेम से ज्यादा जाने जाते हैं। कीकू को धारावाहिक हातिम में होबो के किरदार से प्रसिद्धि मिली थी। उन्होंने एफआईआर नामक सीरियल में भी कांस्टेबल मुलायम सिंह गुलगुल का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।