टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने कीरोन पोलार्ड
पोर्ट ऑफ स्पेन, 1 सितंबर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड ने इस मैच में 41 रनों की पारी खेली। नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 27 रन से जीता और सीपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
पोलार्ड सर्वाधिक रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल ने टी20 में 14,108 रन बनाए हैं। इस सूची में पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं।
पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 11,000 से अधिक रनों के साथ 297 विकेट भी हासिल किए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान टी 20 हरफनमौला खिलाड़ियों में एक बनाता है।