फरीदाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक के पर्याय गैंगस्टर कौशल की दुबई में गिरफ्तारी से लोगों ने राहत महसूस की है। एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को गोलियों से भुनवा देने वाला कौशल दुबई में बैठकर अपनी हुकूमत चला रहा था।
चौधरी के कत्ल के बाद उसने कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल को चार बार व्हाट्स ऐप पर वायस मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये मांगे थे। इसके बाद अग्रवाल को हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की। हथियार का लाइसेंस दिया। बावजूद उसके मनोज अग्रवार का पूरा परिवार डरा हुआ था। मनोज अग्रवाल का कहना है कि अब पूरा परिवार कुछ राहत महसूस कर रहा है।
दुबई में बैठा यह गैंगस्टर फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम के उद्यमियों को धमका कर रंगदारी वसूलता रहा है। विकास चौधरी हत्याकांड में उसकी पत्नी और नौकर सलाखों के पीछे जा चुके हैं। पलवल के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कौशल के दुबई में पकड़े जाने की पुष्टि की है।