हरियाणा में बीजेपी करेगी बड़ा खेल !

0
मनहोर लाल खट्टर

हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा के लिए मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, राजनैतिक उफान बढ़ता जा रहा है. अपने प्यादों को बचाने और विपक्षी पार्टी की लुटिया डूबोने के लिए शह और मात का खेल भी पूरे शबाब पर है. शनिवार को बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की बड़ी नेता कुमारी शैलजा को खुला ऑफर दे डाला. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है और हम उन्हें अपने साथ लेने के लिए तैयार है. उन्होने शैलजा के अपमान के लिए कांग्रेस

नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुमारी शैलजा को गालियां तक दी गई. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यदि शैलजा तैयार हों तो हम उन्हें अपने साथ लेंगे. पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे, तो मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, राजनीति संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होने कहा कि समय पर आपको सब पता चल जाएगा.

 

बीजेपी नेता के इस बयान के बाद से चर्चा का बाजार गर्म है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या बीजेपी फिर से कोई बड़ा खेल करने जा रही है ?

दरअसल हरियाणा कांग्रेस की राजनीति में जिस तरह से कुमारी शैलजा को हाशिए पर धकेला गया है उससे विपक्षी पार्टियों को बड़ा मुद्दा मिल गया है. कुमारी शैलजा ने अब काफी हद तक अपने को चुनावी गतिविधियों से दूर कर रखा है. ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दे को दलित राजनीति से जोड़ दिया है और कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपनी दलित नेता का सम्मान नहीं कर पाई तो प्रदेश के बाकी दलितों का क्या करेगी?

बीजेपी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी भी मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती है. बीएसपी इस मुद्दे को भुनाने की भरपूर कोशिश कर रही है. पार्टी नेता और सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने इस मामले में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. आकाश आनंद ने कहा कि कुमारी शैलजा बड़ी दलित नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन भूपिंदर सिंह हुड्डा के समर्थकों ने उनके बारे में जिस तरह की टिप्पणियां की वो बेहद आपत्तिजनक है.

आपको बता दें पिछले दिनों एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर से एक हुड्डा समर्थ कुमारी शैलजा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता दिख रहा है. इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद हिसार जिले के उलकाना विधानसभा क्षेत्र में दलित समाज के लोगों ने कुमारी शैलजा पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन भी किया था. तब से इस मुद्दे को लगातार उछाला जा रहा है. 

 

वैसे कांग्रेस की राजनीति में भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच की प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी है. इस बार के चुनाव में दोनों नेताओं के बीच की ये खाई और ज्यादा गहरी होती दिख रही है. 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *