पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी गिरफ्तार

0

अब्बासी की गिरफ्तारी तब हुई जब वह पीएमएल-एन नेता अहसान इकबाल के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने जा रहा थे। उन्हें ठोकर नियाज बेग इंटरचेंज के पास गिरफ्तार किया गया।



इस्लामाबाद, 18 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की बारह सदस्यीय टीम ने गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अरबों रुपये के लिक्वीफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, अब्बासी की गिरफ्तारी तब हुई जब वह पीएमएल-एन नेता अहसान इकबाल के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने जा रहा थे। उन्हें ठोकर नियाज बेग इंटरचेंज के पास गिरफ्तार किया गया। अब्बासी शुरू में गिरफ्तारी का प्रतिरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में मान गए। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें शुक्रवार को राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत में रिमांड के लिए पेश किए जाने की संभावना है।

इस बीच पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहाबाज शरीफ ने ट्वीट कर अब्बासी की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह अब्बासी की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि एनएबी इमरान खान के हाथ की कठपुतली बन गया है। वह ऐसी ओछी हरकतों से दबने वाले नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि एनएबी ने पूर्व प्रधानमंत्री को एलएनजी मामले में समन भेजा था। लेकिन वह ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए। जांच कर रही टीम के अनुसार अब्बासी ने पूछे गए 75 सवालों में से सिर्फ 20 का ही जवाब दिया था। अब्बासी जवाब देने के लिए अधिक समय मांग रहे थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *