खगड़िया बेगूसराय जिले की सीमा सील
खगड़िया, 10अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बिहार सरकार के निर्देश पर बेगूसराय और खगड़िया जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।
शुक्रवार को डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी मीनू कुमारी ने खगड़िया प्रखंड के ओलापुर गंगौर में चल रहे क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम और एसपी ने खगड़िया प्रखंड के बेला सिमरी सीलिंग पॉइंट का भी निरीक्षण किया। यहां से बेगूसराय के बखरी अनुमंडल की सीमा शुरू होती है उसके बाद बेगूसराय जिले के मंझौल सहित अन्य क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई हैं।
जिला प्रशासन ने एनएच 130 पर दुर्गापुर के समीप बैरिकेडिंग लगाए हैं इसके अलावा भागलपुर जिले से आने वाले लोगों को रोकने के लिए सतीश नगर और प्रवक्ता में बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। जिले में कुल 7 सीलिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसपी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया है। डीएम ने इन सेंटरों में रह रहे हैं लोगों की समय-समय पर काउंसलिंग उनके भोजन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं स्थानीय बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।
कटनी को लेकर अन्य जिलों में गए खगड़िया जिले के मजदूरों की आवाजाही पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। मोकामा के टाल क्षेत्र में दलहन फसलों की कटनी कर लौटे खगरिया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के ग्रामीणों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।