नारायण खड़का बने नेपाल के नए विदेश मंत्री
काठमांडू, 22 सितम्बर (हि.स.)। नेपाल में बुधवार को नारायण खड़का ने नए विदेश मंत्री की शपथ ली। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान शीतल निवास में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, स्पीकर अग्नि प्रसाद सपकोटा, नेशनल एसेंबली के अध्य़क्ष गणेश प्रसाद तिमलसीना भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सिफारिश पर राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने आज ही नारायण खडका को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। खड़का ने पुणे में एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। अभी तक विदेश मंत्री का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था। साल 1990 में खड़का तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टराई के सलाहकार रह चुके हैं। इसके अलावा 2014 में शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं।