केविन पीटरसन ने कहा-‘नमस्ते इंडिया! हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ है’
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आए थे। कोरोना वायरस को लेकर पीटरसन ने एक बहुत ही खास ट्वीट किया है। यह ट्वीट खास इसलिए है। क्योंकि इसे हिंदी में पोस्ट किया गया है।
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्ते इंडिया! हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ है, हम सब अपने अपने सरकार का निर्देश का पालन करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें, यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।’ इस ट्वीट के अंत में पीटरसन ने श्रीवत्स गोस्वामी को अपना हिंदी टीचर बताते हुए उन्हें टैग किया है।
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते दुनिया की लगभग सभी खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ी अपने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से घर रहने की गुजारिश कर रहे हैं। कोरोना के चलते पूरी दुनिया में अब तक 8000 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और दो लाख तीस हजार से ज्यादा लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं। भारत में भी 195 लोग इससे पीड़ित हैं और अभी तक कोरोना के चलते 4 मौतें सामने आईं हैं।