केरल विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 11 लोगों की मौत

0

दुर्घटना में कुल 123 यात्री घायल हुए हैं जिसमें 15 यात्री गंभीर- राष्ट्रपति कोविंद ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के सीएम से फोन पर बात करके ली जानकारी 



नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। दुबई से कालीकट जाने वाला एयर इंडिया का यात्री विमान शुक्रवार को केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते समय अनियंत्रित होकर रनवे से आगे निकलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों और 9 यात्रियों की मौत हो गई। विमान के 170 यात्रियों को बचा लिया गया है। इस दुर्घटना में कुल 123 यात्री घायल हुए हैं जिसमें 15 यात्री गंभीर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात करके हादसे के बारे में जानकारी हासिल की। विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से फोन पर बात की है।
हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार एयर इंडिया का विमान आईएक्स-1344 बोइंग 737 केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय शाम 7.41 बजे अनियंत्रित होकर रनवे से आगे निकलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 174 यात्री 10 बच्चे, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य थे। दुर्घटना के बाद विमान का अगला हिस्सा दो भागों में टूट गया। दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गये और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे की मौत हो गई। वह एयरलाइंस में शामिल होने से पहले 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन में एक विंग कमांडर थे। कैप्टन साठे को फाइटर पायलट के लिए स्वार्ड सम्मान भी मिल चुका था।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक मीडिया राजीव जैन ने बताया कि लैंडिंग के समय विमान में आग लगने की सूचना नहीं मिली है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार बचाव अभियान जारी है और यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और दमकल विभाग को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस्ते भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किये हैं।
केरल के कालीकट के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात करके हादसे के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात करके जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कोझिकोड और मामल्लपुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और वे वहां रेस्क्यू ऑपरेशन देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। केरल सीएम पिनरई विजयन से बात की है। प्रशासन मौके पर प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बचाव कार्यक्रमों के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केरल के कोझिकोड में हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना बेहद दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की क्षमता दें। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *