केरल सरकार ने ओणम पर्व पर दुकानों के समय को बढ़ाया
तिरुवनंतपुरम, 26 अगस्त (हि.स.)। केरल सरकार ने अपने राष्ट्रीय ‘ओणम’ पर्व को देखते हुए राज्य में दुकानों और सभी व्यापारिक फर्मों को 26 अगस्त से 2 सितंबर तक रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
मुख्य सचिव डॉ विश्व मेहता ने बताया कि यह छूट कंटेन्मेंट ज़ोन में स्थित दुकानों पर लागू नहीं होगी। इस ज़ोन की सभी दुकानों और व्यावसायिक फर्मों को निर्देश दिया जाता है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
पांच महीनों से अधिक समय तक केरल में दुकानों में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अनेक क्षेत्रों में शाम 7 बजे तक काम करने की अनुमति दी गई थी जिसे अब ओणम पर्व की भीड़ को देखते हुए दुकानों के काम के घंटे बढ़ा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि ओणम केरल राज्य का एक प्रमुख त्योहार है जिसे राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो दस दिनों तक चलता है। ओणम में प्रत्येक घर के आँगन में फूलों की पंखुड़ियों से सुन्दर सुन्दर रंगोलियां बनाई जाती हैं। युवतियां उन रंगोलियों के चारों तरफ घेरा बनाकर नृत्य करती हैं।