केरल में मिला कोरोना वायरस का दूसरा मरीज

0

केरल में कम से कम 1,793 लोग निगरानी में और 70 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में



नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। केरल के त्रिशूर में भारत के पहले कोरोना वायरस केस के तीन दिन बाद रविवार को राज्य में एक दूसरा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरीज वुहान का एक छात्र है, जो 24 जनवरी को भारत लौटा था और उसे निगरानी के लिए अलग वार्ड में रखा गया था। पूरे केरल में कम से कम 1,793 लोग निगरानी में हैं और 70 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, “ऊष्मायन अवधि गुजरने तक हम बहुत सतर्क हैं। सबसे अच्छा उपचार बिल्कुल अलग रहना और बहुत आराम करना है। फिलहाल हमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) पुणे से जांच रिपोर्ट नहीं मिली लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि यहां अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में एक मरीज है। आशंका है कि रोगी पॉजिटिव हो सकता है। इसलिए हम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने उन लोगों से अनुरोध किया कि वे वायरस के ऊष्मायन की 28-दिन की अवधि पूरी किए बिना बाहर न निकलें। चीन में कोरोनो वायरस से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,380 मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को फिलीपींस ने चीन के बाहर पहली मौत की सूचना दी।
इस बीच एयर इंडिया की दूसरी उड़ान जो कोरोनो वायरस के उपकेंद्र वुहान के लिए शनिवार को गई थी वह रविवार सुबह 323 भारतीय और 7 मालदीव के नागरिकों को लेकर वापस दिल्ली आ चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार शाम कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक की। वह चीन से भारत पहुंच रहे सभी लोगों की लगातार जानकारी हासिल कर रहे हैं और उनको ठहराने जाने की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि शनिवार शाम तक देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर 326 अलग अलग विमानों से भारत पहुंचे 52,332 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *