केजरीवाल ने जताया खेद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव चलाने पर
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि. स.)। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव करने पर दिल्ली सरकार की किरकिरी हो गई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा करने पर आपत्ति जाहिर की है। जिसके बाद इस पूरे विषय पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई आई है। जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि ‘हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि हम मीटिंग को लाइव नहीं कर सकते हैं। यदि फिर भी इससे कोई समस्या आई हो तो हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि देश मे बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सभी कोरोना प्रभावित मुख्यमंत्रीयों के साथ हुई बैठक हुई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। अगर यहां ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी? कृपया सुझाव दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट में मुझे किससे बात करनी चाहिए, जब दिल्ली के लिए ऑक्सीजन टैंकर को दूसरे राज्य में रोका जाता है ?’
केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि ‘ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, जबकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए। देश में वैक्सीन सभी को एक ही दाम पर मिलनी चाहिए, केंद्र-राज्य को अलग-अलग दाम में वैक्सीन नहीं मिलनी चाहिए।’
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कम होते ऑक्सीजन का मुद्दा उठाया हो। इसके पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पड़ोसी राज्यों के द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने का आरोप लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुरुवार को आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 306 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 26,169 तक पहुंच गई। वहीं संक्रमण दर में 36.24 प्रतिशत का बेहिसाब उछाल देखने को मिला है।