प्रधानमंत्री से मिले केजरीवाल, कहा- केंद्र से मिलकर काम करना चाहते हैं

0

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को फिर से चुने जाने के लिए शुभकामनाएं देने आए थे। 



नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान केजरीवाल ने केन्द्र के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को फिर से चुने जाने के लिए शुभकामनाएं देने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को दिल्ली की पानी की जरूरत से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना का जल बंटवारा 90 के दशक से शुरू किया गया था। इसके बाद से दिल्ली की जरूरत में बड़ा इजाफा हुआ है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में वर्षा जल संरक्षण की दिशा में काम किए जाने की जरूरत है। यहां झील ओर बोरवेल के माध्यम से वर्षा ऋतु में इतना जल इकट्ठा हो सकता है, जिससे वर्षभर के लिए दिल्ली की जरूरत को पूरा किया जा सके।
केजरीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा है जिस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। वह चाहते है कि प्रधानमंत्री स्वयं इसे आकर देखें। इस दौरान केजरीवाल ने फिर कहा कि दिल्ली में आयुषमान भारत योजना उपयुक्त नहीं है। अन्य राज्यों के लिए यह सही हो सकती है लेकिन दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं और जीवन स्तर ऊंचा है। इससे आयुष्मान भारत को लागू करना मुश्किल और उद्देश्यहीन साबित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *