मौसम बेहद खराब, केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा रुकी

0

गुप्तकाशी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन ने चार धाम यात्रा को दो दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इसके तहत गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को गौरीकुंड अथवा सोनप्रयाग में रोका जा रहा है। पुलिस ध्वनि विस्तार यंत्रों के जरिए तीर्थ यात्रियों को, जो जहां हैं, वही प्रवास की सलाह दे रही है।

मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग के साथ अन्य जनपदों में 18 और 19 अक्टूबर को भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दो दिनों में कई स्थानों पर जबरदस्त बरसात होगी। इस कारण मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं ।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश मिला है कि तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा पर नहीं जाने दिया जाए। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को गौरीकुंड या सोनप्रयाग में रोका जा रहा है। गौरीकुंड से पैदल जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम साफ होने तक के लिए उसी स्थान पर रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को यह निर्देशित कर दिया है, कि वह जहां भी हैं ,आगामी दो दिनों तक वहीं पर प्रवास करें। मौसम साफ होते ही केदारनाथ धाम की यात्रा पुनः स्थाई रूप से सुचारु की जायेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *