भारत पर काटसा लगाने के खिलाफ रिपब्लिकन सीनेटर रूसी मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए
मॉस्को, 13 अप्रैल (हि.स.)। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर टौड यंग ने रूसी एस-400 (मिसाइल) प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर काउंटरिंग अमेरिका एजेंसी थ्रू सेक्शंस एक्ट (काटसा) के तहत कार्यवाही करने का विरोध जताया है।
सीनेटर टॉड यंग ने विदेश नीति से संबंधित एक पत्रिका में लिखा है कि अगर जो बाइडेन का प्रशासन भारत पर प्रतिबंध लगाता है तो यह इस नाजुक समय में दोनों देशों के सबंधों को कमजोर करेगा और चीन का मुकाबला करने की क्वाड की क्षमता पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। क्वाड में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं और भारत-प्रशांत में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करना है।
यंग ने कहा कि हाल ही के हफ्तों में सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष बॉब मेनेंडिस ने काटसा की धारा 231 के तहत भारत को प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वह रूसी मिसाइल प्रणाली खरीदता है तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। दरअसल धारा 231 उन संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाती है जो “रूसी रक्षा या खुफिया क्षेत्रों की ओर से” संचालित होती है। यह एस-400 (मिसाइल) प्रणाली की भारत की खरीद को बाधित नहीं करेगा। उन्होंने भारत को काटसा से छूट देने का आग्रह किया।