उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास कटिहार में लगभग 46 करोड़ लागत की स्वास्थ्य परियोजना का
कटिहार, 21 मार्च (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कटिहार जिले में लगभग 46 करोड़ की लागत से विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास रविवार को किया। इस परियोजनाओं में कटिहार सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल, 100 बेड के सदर अस्पताल के भवन का निर्माण तथा हफलागंज के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन शामिल हैं।
सदर अस्पताल में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के विभिन्न सूचकांकों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के अंदर सुव्यवस्थित एवं उत्तम चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में सरकार ने कई कार्यक्रम संचालित किए हैं एवं आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर आम-अवाम को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। हम जहां एक ओर आम लोगों को राज्य के अंदर उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है।
उन्होंने कोविड-19 के अवसर पर डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों एवं सेवा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हमने कई नवाचारी कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल हृदय योजना के माध्यम से हृदय में छेद वाले बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था सरकार ने की है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कटिहार की तरह ऐसे 09 सदर अस्पताल बिहार में बनने जा रहा है। 12 और ऐसे सदर अस्पताल है जिनका डीपीआर बना दिया गया है। बिहार में 21 सदर अस्पताल को मॉडल सदर अस्पताल के रूप में बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अन्य अनुमंडल अस्पताल का उन्नयन का कार्य इसी साल होने वाला है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2005 के पहले सदर अस्पताल की स्थिति क्या थी और आज क्या है। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करना चाहती है। पिछले एक साल में एएनएम और जीएनएम के 13 हजार पदों को भरने का काम किया गया, और आने वाले छह महीने के अंदर एक बार फिर से एएनएम और जीएनएम की नियुक्ति के लिए बहाली निकलने वाली है। चिकित्सकों की नियुक्ति का काम लगातार किया जा रहा हैं। पिछले जुलाई से लेकर सितम्बर तक लगभग चार हजार विशेष चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की गई। आने वाले जून माह तक विशेष चिकित्सा पदाधिकारी के खाली पदों के लिए नियुक्ति का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बीते तीन साल में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न पदों के लिए 28 हजार से ज्यादा नियुक्ति की है। आने वाले एक साल ने 10 हजार और नियुक्ति कर लिया जायेगा। आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में भी सरकार का ध्यान है। आने वाले एक दो माह में 3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने स्वचालित सीधी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कटिहार सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह साहित जिला के आला अधिकारी के अलावा एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।