करतारपुर गलियारा : फीस के मुद्दे पर अभी नहीं हो पाया समझौता

0

पाकिस्तान करतारपुर साहिब दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों से करीब 1420 रुपये फीस के तौर पर वसूलना चाहता है।



नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के साथ करतारपुर साहिब गलियारे को लेकर चल रही वार्ता में फीस का मुद्दा अटका हुआ है। पाकिस्तान करतारपुर साहिब दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों से करीब 1420 रुपये फीस के तौर पर वसूलना चाहता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे को पाकिस्तान के फीस के मुद्दे पर अड़े रहने के कारण अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में लोगों से लोगों को जोड़ने की पहल के तहत भारत ने करतारपुर साहिब गलियारे को मंजूरी दी थी।

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कई दौर की चर्चा के बाद ‘सर्विस फी’ के मामले को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर समझौता हो गया है। पाकिस्तान सभी तीर्थयात्रियों पर 20 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1420 रुपये) का शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है। हमने पाकिस्तान से श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए ऐसा नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि मुख्य आयोजन के लिए समझौते पर समय से हस्ताक्षर हो जायेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *