करतारपुर गलियारे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिद्धू ने पाकिस्तान जाने की मांगी अनुमति

0

ऐसा ही एक पत्र सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी लिखा है।



नई दिल्ली, 02 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को विदेशमंत्री एस. जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की अनुमति मांगी है।

अमृतसर पूर्वी सीट से विधायक सिद्धू ने अपने आधिकारिक पत्र में कहा है कि वह उन्हें सूचित करना चाहते हैं कि नौ नवम्बर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया है। एक उदार सिख होने के नाते यह उनके लिए सम्मान का विषय होगा कि इस ऐतिहासिक क्षण में गुरु नानक देव के दरबार में माथा टेक सकेंगे और अपने मूल से जुड़ सकेंगे। इसलिए उन्हें इस महत्वपूर्ण अवसर पर पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाए। ऐसा ही एक पत्र सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी लिखा है।

विदेश मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान के निमंत्रण पर वहां होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धू को राजनीतिक स्तर पर दी जाने वाली अनुमति प्रक्रिया का पालन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले कांग्रेस नेता इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा को गले लगाने के चलते वह विवाद में आ गए थे। इसको लेकर उनकी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आलोचना की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *