वडोदरा रेलवे स्टेशन के पास कर्णावती एक्सप्रेस ट्रेन के दो हिस्से हुये, टला हादसा

0

वडोदरा, 30 जुलाई (हि.स.)। कर्णावती काेराेना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह वडोदरा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।ट्रेन की गति कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया। एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाकी सोशल मीडिया पर वायरल की दी। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल जाने के लिये कर्णावती एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे निर्धारित समय पर वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची।यहां से चलने के बाद वड़ोदरा और विश्वामित्रि रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ केवल दो डिब्बे आगे निकल गये और बाकी के डिब्बे छूट गए। ट्रेन में यात्रा कर रहे विकास शर्मा नामक यात्री ने वीडियो बनाकर टविटर पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और अलग हुये डिब्बों को शेष ट्रेन से जोड़कर रवाना किया। माना जा रहा है कि अगर ट्रेन की रफ्तार अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बुधवार को पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि कर्णावती एक्सप्रेस (02934) ट्रेन वड़ोदरा और विश्वामित्रि रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रेलवे की भाषा में इसे पार्टिंग कहा जाता है। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन को जोड़कर आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया। घटना की जांच के लिए एक तत्काल जांच समिति बनाई गई है। सौभाग्य से घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *