नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों की विधानसभा के स्पीकर को सौंपे गए इस्तीफों को स्वीकार नहीं करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। कांग्रेस और जेडीएस के दस विधायकों ने याचिका दायर किया है।
इन विधायकों ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच को अपनी याचिका पर आज ही सुनवाई करने की मांग की। तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज सुनवाई संभव नहीं है। वे कल इस याचिका पर सुनवाई कर सकते हैं।
याचिका में कहा गया है कि स्पीकर वर्तमान कांग्रेस-जेडीएस सरकार के समर्थन की वजह से उनके इस्तीफे जान-बूझकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि वर्तमान सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। इसलिए स्पीकर उसे बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।