कर्नाटक विधान परिषद के उपसभापति धर्मेगौड़ा रेलवे ट्रैक पर मृतावस्था में पाए गए
बेंगलुरु, 29 दिसम्बर (हि.स.)। कर्नाटक विधान परिषद में 15 दिसम्बर को उनकी कुर्सी से जबरदस्ती खींचकर हटाए जाने के पश्चात सुर्खियों में आये जेडीएस पार्टी के नेता और विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मेगौड़ा मंगलवार तड़के चिक्कमगलूरु जिले के कडूर तालुक के गुनसागर में रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिवमोग्गा ले जाया जाएगा।
जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने ट्वीट कर धर्मेगौड़ा की मौत की खबर पर दुःख जताते हुए कहा कि एसएल धर्मेगौड़ा शांत व्यक्ति थे। उनके शव के पास सुसाइड नोट मिला है जिसमें हाल ही विधान परिषद में हुई घटना का जिक्र है।
बताया गया है कि वे सोमवार रात 10 बजे के बाद कथित तौर पर सखरायपट्टना स्थित अपने फार्महाउस से निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और गुनसागर और काबली के बीच रेलवे ट्रैक पर मृत पाया। धर्मेगौड़ा को 2018 में विधान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर को धर्मेगौड़ा सभापति के. प्रतापचंद्र शेट्टी के आने से पहले ही उनकी कुर्सी पर बैठ गए थे, जिससे कांग्रेस सदस्य नाराज हो गए थे क्योंकि धर्मेगौड़ा ने शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अनुमति दी थी। इसपर हंगामा हुआ और कांग्रेस सदस्यों ने धर्मेगौड़ा को कुर्सी से खींचकर बाहर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद से धर्मेगौड़ा आहत थे।