बेंगलुरु, 23 जुलाई (हि.स.)। सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। लगभग मध्य रात तक चले ‘नाटक’ के अंत में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव का कोई निष्कर्ष नहीं निकला और अब इसे मंगलवार के लिए तय किया गया है। विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सदन को स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि सत्र कल (मंगलवार) सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगा। विधायक शाम 4 बजे तक अपनी बात रखेंगे और मुख्यमंत्री एक घंटे तक जवाब देंगे, जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव मतदान के लिए रखा जाएगा।
हमें इसको मंगलवार को शाम 6 बजे से पहले करना होगा। प्रस्ताव पर चर्चा शाम 4 बजे तक होगी और मतदान शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा। उन्होंने विपक्षी भाजपा के विरोध के बीच विधानसभा को स्थगित कर दिया, जिन्होंने सोमवार को ही मतदान की मांग की थी।
स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस जारी कर मंगलवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया है। उधर, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बागियों को चेतावनी दी है कि या तो विधानसभा की प्रक्रिया में आएं अथवा उनको अयोग्य घोषित किया जाएगा। दिन में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपना इस्तीफा सबके सामने दिखाने लगे। इससे कुछ देर पहले ही ऐसी खबरें आईं थीं कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से समय मांगा है और वह कुछ देर बाद उनसे मुलाकात कर इस्तीफा देने वाले हैं।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने पर अड़े हुए थे। उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों को अपना भाषण जल्द समाप्त करने को कहा था ताकि विश्वास मत की प्रक्रिया सोमवार को ही पूरी करवाई जा सके। इस पर सदस्यों ने विरोध जताया था। सदन में ‘संविधान बचाओ’ का नारा लगा रहे कांग्रेस-जेडीएस विधायकों से स्पीकर ने कहा कि मैं रात के 12 बजे तक बैठने के लिए तैयार हूं।