सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले येदियुरप्पा, कुमारस्वामी को कल इस्तीफा देना होगा

0

बुधवार को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुरुवार का विश्वासमत योजनानुसार होगा लेकिन इसमें बागी विधायकों को भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।



बेंगलुरु,17 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को गुरुवार को विश्वासमत  प्रस्ताव के दौरान इस्तीफा देना होगा।
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह अच्छा फैसला है और लोकतंत्र की जीत है। बागी विधायकों के लिए यह नैतिक जीत है। अब उन 15 विधायकों पर व्हिप लागू नहीं होगा, जिन्होंने इस्तीफा दिया हुआ है। इससे साफ़ है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने जनादेश खो दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जगदीश शेट्टर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि एचडी कुमारस्वामी को इस फैसले के तुरंत बाद इस्तीफा दे देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुरुवार का विश्वासमत योजनानुसार होगा लेकिन इसमें बागी विधायकों को भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को  कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष से कहा कि वह पहले बागी विधायकों के इस्तीफों पर फैसला लें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *