कर्नाटक और बिहार विधान परिषद के चुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार

0

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को बिहार और कर्नाटक के आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए आज शाम यहां उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बिहार की 8 सीटों पर 22 अक्टूबर और कर्नाटक की 4 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है। भाजपा ने बिहार की पांच और कर्नाटक की चार सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार पार्टी ने बिहार की कोसी स्नातक के लिए एनके यादव, पटना शिक्षक के लिए नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक के लिए सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक के लिए नरेंद्र सिंह और सारन शिक्षक के लिए चंद्रमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

उधर, कर्नाटक की साउथ की स्नातक के लिए चिदानंद एम गौड़ा, वेस्ट स्नातक के लिए एसवी संकानुरु, नॉर्थ ईस्ट शिक्षक के लिए शशील जी नमोशी और बेंगलुरु शिक्षक के लिए पुट्टण्णा को उम्मीदवार बनाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *