कोरोना वायरस : कर्नाटक की सभी मस्जिदें 31 तक बंद
बेंगलुरु, 24 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक सरकार के आग्रह पर प्रदेश की सभी मस्जिदों को मुस्लिम उलेमाओं ने 24 से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले राज्य अल्पसंख्यक विभाग के निदेशक एबी इब्राहिम ने सोमवार को आग्रह किया था। उसके मद्देनजर अमीर-ए-शरीयत मौलाना सगीर अहमद की सदारत में शाम को एक बैठक की गई। उसके बाद सभी इबादत स्थलों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में फैसला लिया गया कि इस दौरान मस्जिद में अजान दी जाएगी, जो धीमी आवाज में होगी। लेकिन आम हों या खास, सभी अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे। मस्जिद में सिर्फ इमाम, मौअज्जन और मस्जिद से जुड़े अन्य लोग ही नमाज पढ़ेंगे। यह फैसला 31 मार्च तक लागू रहेगा। बैठक के दौरान समुदाय के लोगों को बाजारों, गलियों, चौराहों आदि पर जमा न होने की भी हिदायत दी गई है।