कर्नाटक में तीन अधिकारियों के यहां एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

0

बुधवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने प्रदेश के तीन अफसरों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बुधवार को राज्यभर के सरकारी अधिकारियों की असंगत संपत्तियों की तलाशी ली।



बेंगलुरु, 12 जून (हि.स.)। बुधवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने प्रदेश के तीन अफसरों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बुधवार को राज्यभर के सरकारी अधिकारियों की असंगत संपत्तियों की तलाशी ली। जिन अधिकारियों के यहां छापा मारा गया है उनमें कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ (केयूडी) के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर कल्लप्पा एम होसमनी, उत्तरा कन्नड़ जोइडा उपखंड के लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता उदय डी छब्बी और सहायक अभियंता महादेवप्पा भी शामिल हैं।
एसीबी के अनुसार कल्लप्पा होसमनी और उनके रिश्तेदारों के श्रीनगर और धारवाड़ के गुलगुंजिकोपा में तलाशी जारी है। इससे पहले उन्होंने केयूडी के रजिस्ट्रार पद पर कार्य किया था। इसी तरह, बेलगावी, डांडेली और उनके दो कार्यालयों में और आवासों पर जांच जारी है। महादेवप्पा के बेंगलुरु के सैंधवहल्ली, दक्षिण कन्नड़ में कद्रिपादे और चित्रदुर्ग जिले में कनीवल्ली और उनके कार्यालय पर जांच चल रही है। महादेवप्पा वर्तमान में खदान और भूविज्ञान विभाग में सहायक इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। शहर के कादरी कांबला रोड स्थित उनके घर पर भी छापा मारा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *