कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों की विश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन की मांग पर कल होगी सुनवाई.
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों ने आज याचिका दायर कर विश्वास प्रस्ताव पर आज ही मत विभाजन कराने की मांग की। दोनों विधायकों की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच से इस याचिका पर आज ही सुनवाई करने का मांग की। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आज सुनवाई संभव नहीं है। इस याचिका पर कल यानि 23 जुलाई को सुनवाई करेंगे।
कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 2 विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने याचिका दायर की है। याचिका में आज ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है।