करगिल कूरियर ने 75 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट
लद्दाख, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना ने करगिल में हुई भारी बर्फबारी में फंसे 75 यात्रियों को बुधवार को एयरलिफ्ट किया है। वायुसेना के एएन-32 करगिल कूरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने बुधवार दोपहर को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एएन-32 करगिल कूरियर सेवा ने आज 75 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। करगिल से श्रीनगर के लिए 21 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। श्रीनगर से करगिल के दो शिशुओं सहित 27 यात्रियों का एयर लिफ्ट किया गया और 27 यात्रियों को करगिल से जम्मू ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में करगिल के संपर्क अधिकारी अनवर हुसैन, श्रीनगर के संपर्क अधिकारी मोहम्मद रजा और जम्मू के संपर्क अधिकारी मोहम्मद यूसुफ एवं उनकी सहायक टीम ने सहयोग किया। करगिल-श्रीनगर के बीच 14 जनवरी के लिए करगिल कूरियर की भी व्यवस्था की गई है।