अब आप भी बन सकते हैं द कपिल शर्मा शो का हिस्सा, जानें कैसे
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो जल्द दोबारा शुरू होने जा रहा है। सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, वहीं शो के नए एपिसोड की शूटिंग भी कर ली गई है। कोरोना महामारी का असर द कपिल शर्मा शो पर भी साफ देखने को मिल रहा है। महामारी के कारण द कपिल शर्मा शो के सेट पर लाइव ऑडियंस को नहीं बुलाया गया। आने वाले कुछ समय तक शो को बिना लाइव ऑडियंस के ही शूट किया जाएगा। हालांकि ऑडियंस घर बैठे-बैठे भी द कपिल शर्मा का हिस्सा बन सकती हैं। दरअसल कपिल शर्मा ने ट्वीट कर फैंस को बताया है कि अगर कोई द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहता है तो वो घर बैठे-बैठे भी शो का हिस्सा बन सकता है।
कपिल शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट किया-‘हेलो दोस्तों, अब आप सब लोग भी घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं। आपको सिर्फ एक इंट्रो वीडियो बनाना है, जिसमें आप अपना नाम, शहर का नाम जैसी चीजें बता सकते हैं। इस वीडियो को आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना है और मुझे टैग करें और टीकेएसएसऑडियंस को टैग करें। इसके बाद हमारी टीम आपसे लाइव बातचीत करेगी।’
कपिल शर्मा ने इस ट्वीट के साथ अपना एक वीडियो भी अपलोड किया है। वीडियो में भी कपिल इसी बात को दोहराते नजर आ रहे हैं कि अगर आपको हमारे शो का हिस्सा बनना है तो एक वीडियो अपलोड कीजिए। इस वीडियो को देखने के बाद हमारी टीम आपके साथ संपर्क करेगी और फिर हम आपसे लाइव बातचीत करेंगे जिसे शो देख रही ऑडियंस देख पाएगी। कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में एक्टर सोनू सूद मेहमान बनकर आ रहे हैं।