कर्नाटक : कनवा समूह के सीएमडी हिरासत में

0

निवेशक गुरुवार को राजाजीनगर में श्री कनवा सौहार्द को-ऑपरेटिव क्रेडिट लिमिटेड के मुख्य कार्यालय के बाहर एकत्र हुए थे और उन्होंने अपने जमा पैसे को लौटाने की मांग की थी। 



बेंगलुरु, 01 नवम्बर (हि.स.)। हाल ही सुर्ख़ियों में आये आईएमए पोंजी घोटाले के बाद कनवा सौहार्द नामक कम्पनी ने भी अपने हजारों  निवेशकों को धोखा दिया है। बसवेश्वर नगर पुलिस ने कनवा समूह के सीएमडी नंजुडैया को हिरासत में लियाहै।
निवेशक गुरुवार को राजाजीनगर में श्री कनवा सौहार्द को-ऑपरेटिव क्रेडिट लिमिटेड के मुख्य कार्यालय के बाहर एकत्र हुए थे और उन्होंने अपने जमा पैसे को लौटाने की मांग की थी। करीब 12000 लोगों ने इस कम्पनी में पैसा जमा किया था। निवेशकों ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की मांग की थी। उनका आरोप थाकि कम्पनी के दिए चेक बाउंस हो गए थे। इस शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आयी और कनवा समूह के सीएमडी नंजुडैया को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कनवा समूह कनवा डेवलपर्स, कनवा फैशन लिमिटेड, कनवा टूर्स एंड ट्रैवल्स और कनवा स्टार रिज़ॉर्ट जैसे व्यवसायों को चलाता है। निवेशकों के अनुसार फर्म की विभिन्न निवेश योजनाएं थीं और उसने विभिन्न योजनाओं के तहत सालाना 12 से 18 प्रतिशत से रिटर्न की पेशकश की गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *