उप्र : शोध के क्षेत्र में कानपुर विश्‍वविद्यालय देश में चौथे नम्‍बर पर

0

एमएचआरडी व यूजीसी की शोध गंगा एप पर यूपी के दो विश्‍वविद्यालय टॉप टेन में  यूपी के विश्वविद्यालय शोध में भी आगे, कानपुर विवि देश में चैथे व पूर्वांचल विवि पांचवे नम्बर पर मुख्‍यमंत्री ने बदली प्रदेश में उच्‍च शिक्षा की सूरत, शोध में हुआ इजाफा6 महीने पहले 5वें स्‍थान से छलांग मार चौथे नम्‍बर पर पहुंचा कानपुर विश्‍वविद्यालय 



लखनऊ,  08 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश की बेसिक शिक्षा को नए आयाम देने के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उच्‍च शिक्षा को भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचा रहे हैं। पूर्वांचल के विकास के साथ यहां उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में किए प्रयासों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी के सहयोग से शोध को बढ़ाने के बनाए गए शोध गंगा पोर्टल पर 6 महीने पहले देश में पांचवा स्‍थान रखने वाला कानपुर  विश्‍वविद्यालय अब देश में चौथे और प्रदेश में अव्‍वल नम्‍बर पर आ गया है। विश्‍वविद्यालय की ओर से शोध गंगा पोर्टल पर अब तक 9867 थिसिस अपलोड की गई है। इसके अलावा पूर्वांचल विश्विद्यालय 8211  थिसिस अपलोड कर टॉप छह में अपनी जगह बनाए हुए है।
देश भर में शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विवि अनुदान आयोग यूजीसी के सहयोग से शोध गंगा पोर्टल तैयार किया गया। यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालय को इस पोर्टल पर अपनी थीसिस अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं। इसे थीसिस कंटेंट चोरी पर लगाम लगी है। इसके अलावा एक शोधार्थी के किए गए शोध कार्य दुनिया के दूसरे कोने में बैठे अन्य शोधार्थी देख सकते हैं और उसका फायदा भी उठा सकते हैं।
ये हैं टॉप तीन विश्वविद्यालय 
प्रदेश में 17 राज्य विश्वविद्यालय हैं। कानपुर का छत्रपति साहू जी महाराज विश्‍वविद्यालय देश भर के विश्‍वविद्यालयों में  4 वें स्‍थान पर है। विश्विद्यालय की ओर से 9867 थीसिस अपलोड की गई है। वहीं, 8211 थीसिस के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर देश भर में पांचवे नम्‍बर पर है। इसके अलावा 4598 थीसिस के साथ  डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या भी टॉप विश्‍वविद्यालयों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। यहां पिछले छह महीने में काफी तेजी से काम हुआ है। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से 2122 थीसिस अपलोड की गई।
यूपी के विश्‍वविद्यालय शोध में आगे 
आचार्य नरेन्‍द्र देव कृषि विश्‍वविद्यालय 186, लखनऊ विश्‍वविद्यालय 1047, इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय 1356, चौधरी चरण सिं‍ह विश्‍वविद्यालय की ओर से 2122 थिसिस (शोध कार्य) गंगा पर अपलोड किए गए हैं। इसके अलावा सरकार के सहयोग से प्रदेश के निजी विश्विद्यालय भी शोध के क्षेत्र में उत्‍कृ‍ष्‍ट कार्य कर रहे हैं।
क्या है शोध गंगा एप
जानकारों के मुताबिक कुछ साल पहले तक शोधार्थियों द्वारा कॉपी-पेस्ट करके शोध प्रस्तुत कर काम किया जा रहा था। इससे शोध की गुणवत्‍ता पर काफी असर पड़ता था। एमएचआरडी ने शोध की गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए सॉफ्टवेयर शोध गंगा एप की शुरूआत की। इसमें विश्‍वविद्यालयों को अपने यहां हुए शोध की सीडी पोर्टल पर  अपलोड करना होती है। अब तक पूरे देश के 476 विश्‍वविद्यालयों द्वारा 2,91,848 थिसिस पोर्टल पर अपलोड कर चुके हैं।
कानपुर विश्‍वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा बताती है कि थीसिस अपलोड करने का काम अभी जारी है,। देश मे थीसिस अपलोड करने में कानपुर यूनिवर्सिटी नंबर चार पर आ गई है।
लुआक्‍टा के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. मौलिन्‍दु मिश्र के मुताबिक, यूजीसी की ओर से तैयार किए गए शोध गंगा एप से शोध क्षेत्र में गुणवत्‍ता बढ़ी है। खासकर यूपी के विश्‍वविद्यालयों में शोध पर काफी तेजी से काम हो रहा है। यूपी में उच्‍च शिक्षा को ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा श्रेय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जाता है। जिनके प्रयासों से प्रदेश में उच्‍च शिक्षा की नई तस्‍वीर सामने आ रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *