चर्चा में है कंगना रनौत का ट्वीट, बोली-ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का..
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वह हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रख रही है। शिवसेना से चल रहे विवाद के बाद कंगना सोशल मीडिया पर ज्यादा ही सक्रिय हो गई है। कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कंगना ने अपने कार्यालय तोड़ने पर कहा कि ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का। वहीं कंगना का लेटेस्ट ट्वीट चर्चा में है।
कंगना ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा-‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, न जाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थियेटर से लेकर पॉपकार्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं।’
कंगना ने अपने अगले ट्वीट में इंडियन नेशनल कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा-‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।’
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें बीएमसी द्वारा उनका कार्यालय तोड़े जाने का दर्द साफ छलक रहा है। कंगना ने लिखा-‘एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?
सोशल मीडिया पर कंगना के ये ट्वीट चर्चा में है और फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कंगना ने अपने ऑफिस के हर हिस्से की तस्वीरें शेयर की है जो बीएमसी ने 9 सितंबर को उनके पाली हिल स्थित कार्यालय में गिराया था। कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट स्टे ले लिया है। कंगना उसी दिन मनाली से मुंबई पहुंची थी। फिलहाल कंगना इन दिनों मनाली में हैं। कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय ट्वीट के जरिए जाहिर करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में नजर आई थी। फिल्म ‘पंगा’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में दिखाई देगी।