कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर कंसा तंज
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना ने अब कांग्रेस नेता शशि थरूर पर तंज कंसा है। कंगना रनौत ने शशि थरूर के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने घरेलू महिलाओं को मासिक भत्ता दिए जाने का आइडिया दिया है। दरअसल हाल ही में शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि-‘मैं कमल हासन के उस आइडिया का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि घर के काम को सैलरीड प्रफेशन का दर्जा दिया जाना चाहिए और राज्य सरकारों को इसके लिए घर का काम करने वाली महिलाओं को मासिक भत्ता दिया जाना चाहिए। इसके जरिए समाज में घर में काम करने वाली महिलाओं को पहचान और उनकी सेवाओं का मुद्रीकरण होगा, जिससे उनकी शक्ति, स्वायत्ता में वृद्धि होगी और यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नजदीक पहुंचने में मदद मिलेगी।’ शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद कंगना ने उन पर तंज कंसते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा-‘हमारी लैंगिकता की कीमत मत लगाइए। हमें अपनों की देखभाल के लिए पैसा मत दीजिए। हमें अपनी छोटी सी दुनिया, अपने घर की मल्लिका होने के लिए सैलरी नहीं चाहिए। हर चीज में बिजनेस देखना बंद कीजिए। खुद को अपनी महिला के प्रति समर्पित कीजिए, क्योंकि उसे आपके प्यार और सम्मान की जरूरत है, सैलरी की नहीं।’
कंगना के इस ट्वीट पर जहां फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने जब कंगना से सवाल पूछा कि -‘क्या आपको नहीं लगता कि अब होममेकर्स (घरेलू महिलाओं) को उनके काम के लिए सम्मान देने का वक्त आ गया है, जो कि लंबे समय से बकाया है। हमारे समाज ने कभी होम मेकर्स को उतना सम्मान नहीं दिया, जितना उन्हें मिलना चाहिए था। कामकाजी पुरुषों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। घरेलू महिलाओं को आर्थिक रूप से पति पर निर्भर रहना होता है।’ सोशल मीडिया यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा-घर की मालकिन को कर्मचारी बनाना, मांओं को उनकी कुर्बानी और जिंदगीभर के अटूट कमिटमेंट्स की कीमत लगाना बदतर होगा। ऐसा लगता है कि आप भगवान को उसकी रचना के लिए भुगतान करा रहे हैं। क्योंकि अचानक आपको उनके प्रयासों पर दया आ गई। यह कुछ हद तक दर्दनाक और कुछ हद तक मजाकिया विचार है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में ए एल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी की है। इन दिनों कंगना रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ और सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ की तैयारियों में लगी हुई हैं।