कंगना ने किया यूपी के सीएम के इस फैसले का स्वागत ट्वीट कर लिखा : ‘ऐसे बदलाव की है आवश्यकता’

0

बॉलीवुड इन दिनों आजकल जहां दो गुटों में बंट गया है और कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। वहीं इन सब के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा ऐलान किया है। योगी आदित्य नाथ ने  यूपी में एक खूबसूरत फिल्म सीटी बनाने की घोषणा की है। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद मनोरंजन जगत से जुडी हस्तियां काफी खुश हैं और उनके इस फैसले का खुलकर समर्थन कर रही हैं। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी योगी आदित्यनाथ के इस फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-‘लोगों की यह धारणा गलत है कि भारत की टॉप फ़िल्म इंडस्ट्री, हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री है। तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री खु़द को टॉप पर स्थापित कर चुका है। साथ ही साथ में अब पूरे भारत में विभिन्न भाषाओं की फ़िल्मों को बनाया जा रहा है। कई हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग रमोजी हैदराबाद में शुरू हो चुकी है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने लिखा -‘मैं योगी आदित्यनाथ जी की इस घोषणा का स्वागत करती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलावों की जरूरत है। सबसे पहले हमें एक ऐसी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री चाहिए, जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाए। हम कई फैक्टर्स के आधार पर बंटे हुए हैं जिसका फायदा हॉलीवुड को मिलता है। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटीज।’
फिल्म सिटी को लेकर कंगना ने अपनी बातें जिस बेबाकी से रखी हैं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस उसकी जमकर तारीफ  कर रहे हैं। इसके साथ ही कंगना ने फिल्म सिटी को लेकर कुछ सुझाव भी दिए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *